झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलियों को सप्लाई की जा रही कारतूस की खेप के साथ एक गिरफ्तार, ATS ने की कार्रवाई - Jharkhand news

एटीएस ने कोडरमा में झारखंड बिहार सीमा के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि ये व्यक्ति नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करता था. एटीएस ने इसके पास से करीब 150 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

One arrested with consignment of cartridges
concept Image

By

Published : Jan 15, 2023, 10:26 AM IST

कोडरमा: एटीएस ने बिहार-झारखंड की सीमा के पास बागीतांड चेक नाका के पास एक व्यक्ति को भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस का मानना है कि ये कारतूस नक्सलियों को सप्लाई किया जा रहा था. लेकिन नक्सलियों को डिलेवरी होने से पहले ही पुलिस ने सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:Naxal in Jharkhand: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने बदला प्लान, सोशल पुलिसिंग से मिल रही सफलता

मिली जानकारी के अनुसार एटीएस एसपी सुरेंद्र झा को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से एक व्यक्ति कोडरमा के रास्ते झारखंड के नक्सलियों को भारी मात्रा में कारतूस सप्लाई करने के लिए ले जा रहा है. जानकारी मिलने के बाद झारखंड एटीएस की टीम ने कोडरमा पुलिस के सहयोग से बिहार-झारखंड के सीमावर्ती कोडरमा घाटी के बागीतांड चेकनाका के पास अभियान चलाया. इस दौरान एक बस से एक व्यक्ति को चेकिंग के नीचे उतारा गया जब उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गए. एटीएस की टीम को तलाशी के लिए बस से उतारे गए व्यक्ति के पास से 7.65 एमएम के 150 जिंदा कारतूस मिले.

कारतूस मिलने के बाद एटीएस की टीम ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ रांची लेते गई. गिरफ्तार हथियार सप्लायर की पहचान रवि प्रजापति के रूप में की गई है. वह बिहार के नालंदा जिला का रहने वाला बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार हथियार सप्लायर प्रतिबंधित माकपा माओवादी उग्रवादी संगठन और संगठित आपराधिक संगठन एनेसपीएम संगठन को कारतूस सप्लाई करने झारखंड आया था. इसी दौरान एटीएस एसपी सुरेंद्र झा को गुप्त सूचना मिली और वह बिहार-झारखंड की सीमा पर दबोच लिया गया.

एटीएस ने गिरफ्तार हथियार सप्लायर का मोबाइल बरामद कर लिया है और उसकी मोबाइल से जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रहा है. पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि इस व्यक्ति से कौन-कौन से संगठन के लोग जुड़े हुए हैं. गिरफ्तार हथियार सप्लायर पहले भी जाली नोट सप्लाई के मामले में जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details