झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमाः लोगों को नहीं लगाना पड़ेगा प्रखंड और अंचल कार्यालयों का चक्कर, समस्याओं का ऑन द स्पॉट किया जाएगा निपटारा

कोडरमा के लोगों को अब प्रखंड और अंचल कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उपायुक्त ने निर्देश पर प्रखंड कार्यालयों में जिला स्तर के वरीय अधिकारी प्रत्येक शनिवार को बैठेंगे और लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन करेंगे.

on-spot-solution-of-problems-of-people-in-block-offices-of-koderma
कोडरमाः लोगों को नहीं लगाना पड़ेगा प्रखंड और अंचल कार्यालयों का चक्कर

By

Published : Jul 17, 2021, 5:45 PM IST

कोडरमा:जिले के प्रखंड और अंचल से जुड़े कार्यों के लिए लोगों को कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. लोगों की समस्यओं का शीघ्र निदान हो. इसे लेकर प्रत्येक शनिवार को जिला प्रशासन के एक अधिकारी प्रखंड कार्यालयों में बैठेंगे और ऑन स्पॉट समस्याओं का निदान करेंगे. उपायुक्त आदित्य रंजन शनिवार को कोडरमा प्रखंड और अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जमीन की दाखिल खारिज, ऑनलाइन खतियान दर्ज करने की प्रक्रिय और रसीद जारी करने की व्यवस्था का जायजा लिया और कर्मियों से संबंधित फाइलों की जानकारी मांगी.

यह भी पढ़ेंःकोडरमा डीसी ने साफ-सफाई अभियान का किया निरीक्षण, बारिश से शहर में जलजमाव की हो जाती है स्थिति

लोगों की समस्याओं का शीघ्र होगा निदान
निरीक्षण के दौरान आदित्य रंजन ने सीओ को निर्देश दिया कि कार्यालय के बाहर सभी कर्मियों के नाम, पद नाम और मोबाइल नंबर प्रकाशित करें. उपायुक्त ने कहा कि कार्यालय में कार्य प्रणाली बेहतर होगा, तो लोगों को अपने कार्यो के लिए ज्यादा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का निष्पादन शीघ्र हो, इसे लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. जिला स्तर के वरीय अधिकारी सभी 6 प्रखंडों में बैठेंगे और लोगों की समस्याओं का निष्पादन करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

सरकारी जमीन को कराया जाएगा अतिक्रमणमुक्त

उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि कई जगहों पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की जानकारी मिली है. सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त करने को लेकर सर्वे कराया जाएगा, ताकि सरकारी जमीन को चिन्हित की जा सके. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्कूल, कॉलेज और अस्पताल के निर्माण को लेकर सरकारी जमीन की जरूरत होगी, जो उपलब्ध कराया जा सकेग.

ABOUT THE AUTHOR

...view details