कोडरमा: कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोडरमा उपायुक्त समेत जिले के आला अधिकारियों ने आर्थिक मदद की है. उपायुक्त रमेश घोलप समेत डीडीसी, एससी, डीटीओ समेत बीडीओ और अन्य अधिकारियों ने अपने 7 दिनों का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया है और कोडरमा जिले से 6 लाख दस हजार रुपये कोष में जमा करवाए गए हैं.
कोडरमा: अधिकारियों ने कोरोना पीड़ितों के सहायता के लिए 7 दिनों का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में कराया जमा
कोडरमा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कोरोना पीड़ितों के सहायता के लिए 7 दिनों का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है. इसके साथ ही आम लोगों से भी मदद करने की अपील की है.
कोडरमा जिला प्रशासन के अधिकारी
ये भी देखें-कोरोना संकट: ईटीवी भारत के संवाददाता ने मुख्यमंत्री राहत कोष में डाले पैसे, आप भी करें मदद
इस संबंध में उपायुक्त रमेश घोलप ने जानकारी देते हुए बताया कि विपदा की घड़ी में सभी लोगों को मदद के लिए आगे आना चाहिए और इसी मद्देनजर उन लोगों ने अपने 7 दिनों का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने का निर्णय लिया है. उन्होंने सक्षम लोगों से भी विपदा की इस घड़ी में सरकार को आर्थिक रूप से मदद करने की अपील की है.