झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट - कोडरमा में कोरोना मरीजों की संख्या

देशभर में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को कोडरमा में सबसे अधिक 24 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 151 हो गया था. वहीं, एक संक्रमित व्यक्ति की पूर्व में ही मौत हो चुकी है, जबकि 80 पॉजिटिव मरीज अभी भी कोविड-19 अस्पताल में भर्ती हैं. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.

corona Case Update of koderma
कोडरमा प्रशासन अलर्ट पर

By

Published : Jun 19, 2020, 12:53 PM IST

कोडरमा: जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को 24 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 151 हो गई है. इनमें 70 लोग स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं.

देखें पूरी खबर

देशभर में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को कोडरमा में सबसे अधिक 24 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 151 हो गया था. वहीं, एक संक्रमित व्यक्ति की पूर्व में ही मौत हो चुकी है, जबकि 80 पॉजिटिव मरीज अभी भी कोविड-19 अस्पताल में भर्ती हैं. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. अब संक्रमित मरीजों में माइल्ड और अल्ट्रा माइल्ड कैसेज के साथ बिना सिनटम्स वाले मरीजों का इलाज कोविड केयर सेंटर में किया जा सकेगा, जबकि गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों को होली फैमिली के डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- भारत के पास विश्व नेताओं का समर्थन, चीन अकेला है: कमर आगा

फिलहाल, कोविड-19 अस्पताल के 110 बेड को लेकर जिले में 240 बेड संक्रमित मरीज के इलाज के लिए तैयार हैं. इसके अलावा माइनिंग कॉलेज, आईटीआई कॉलेज और डोमचांच डिग्री कॉलेज में 250 बेड के अस्पताल तैयार कराने के निर्देश उपायुक्त ने दिया है. उपायुक्त रमेश घोलप ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण का आंकड़ा बढ़ने के साथ जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा चुका है. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि बेवजह घरों से बाहर न निकले और ऐसा न समझे कि अनलॉक वन में मिली छूट के साथ कोरोना खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि शर्तों के साथ मिली रियायत के बाद जिंदगी को सामान्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details