कोडरमा: स्वतंत्रता सेनानियों की सम्मान में जिले के सरकारी स्कूलों का नामकरण किया जा रहा है. जिससे स्कूली बच्चे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी हासिल कर सकें और उनके जीवन सिद्धांतों पर चलकर अपने और अपने देश का नाम रोशन करें. इसी मद्देनजर गुरुवार को राजकीय मध्य विद्यालय गुमो का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय अकल सिंह के नाम पर किया गया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने स्वतंत्रता सेनानी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की.
स्वतंत्रता सेनानी के नाम से जाना जाएगा सरकारी स्कूल
स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृतियों को सहेजने के उद्देश्य से राज्य में सरकारी शैक्षणिक संस्थानों और प्राथमिक स्कूलों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर किए जाने की मांग पहले से होते आ रही है. जिसके तहत इस प्रक्रिया की शुरुआत कोडरमा के राजकीय मध्य विद्यालय गुमो से की गई. नामकरण होने के बाद झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र स्थित गुमो मध्य विद्यालय अब अकल सिंह मध्य विद्यालय के नाम से जाना जाएगा. नामकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य की शिक्षा मंत्री नीरा यादव मौजूद थी. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में स्वतंत्रता सेनानियों का राज्य सरकार की ओर से अब तक का यह सबसे बड़ा सम्मान है.