झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में चौथे चरण के पंचायत चुनाव के लिए नॉमिनेशन, जानें किस पद के लिए कितना नामांकन - Jharkhand latest news in Hindi

कोडरमा में चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) के लिए तीन प्रखंडों में कुल 105 प्रत्याशियों ने पंचायत समिति पद के लिए और 18 प्रत्याशियों ने जिला परिषद पद के लिए नामांकन किया है.

Nomination for fourth phase
Nomination for fourth phase

By

Published : May 6, 2022, 2:01 PM IST

कोडरमा: झारखंड में चौथे और अंतिम चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. कोडरमा जिला में चौथे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर तीन प्रखंडों कोडरमा, जयनगर और चंदवारा में कुल 105 प्रत्याशियों ने पंचायत समिति पद के लिए नामांकन किया. अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया गया. गुरुवार को नामांकन दाखिल करने वालो में 57 महिला व 48 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:झारखंड में पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे नक्सली, मुंहतोड़ जबाब देने की तैयारी में झारखंड पुलिस

कहां कितने नामांकन: चौथे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के पांचवे दिन कुल 172 प्रत्याशियों ने अब तक पंचायत समिति पद के लिए नामांकन करवाया है, जिसमें 81 महिला प्रत्याशी और 91 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं. कोडरमा प्रखंड में कुल 97 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जिसमें 21 महिला और 36 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं. जयनगर प्रखंड में कुल 74 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है. जिसमें 39 महिला और 45 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं. चंदवारा प्रखंड में अब तक 41 प्रत्याशी ने पंचायत समिति पद के लिए नामांकन करवाया है, जिसमें 20 पुरुष और 21 महिला प्रत्याशी शामिल हैं.

क्या कहते हैं प्रत्याशी

जिला परिषद पद के लिए 18 प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन:इधर जिला परिषद पद के लिए जयनगर, कोडरमा और चंदवारा प्रखंड के लिए नामांकन के पांचवें दिन 18 प्रत्याशियों ने अपर समाहर्ता अनिल तिर्की के समक्ष नामांकन दाखिल किया. ढोल-बाजे और उत्साह से लबरेज प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे और अपना-अपना नामांकन करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details