झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड जेडीयू का सदस्यता अभियान, 81 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी - Newly appointed district president of JDU

झारखंड में जेदयू विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी ने झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों पर लड़ने की घोषणा की है. इसी मद्देनजर सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चला रही है.

सदस्यता अभियान

By

Published : Sep 4, 2019, 11:49 AM IST

कोडरमा: झुमरी तिलैया के पटेल भवन में जेडीयू ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के तहत सदस्यता अभियान चलाया गया. जहां कृष्णा सिंह घटवार को जदयू का नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बनाया गया. उन्हें पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई.

देखें पूरी खबर

कृष्णा सिंह घटवार को सर्वसम्मति से पार्टी का जिलाध्यक्ष चुना गया. कार्यक्रम में पर्यवेक्षक रुद्रकांत लाल दास की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कृष्णा सिंह घटवार को जिला अध्यक्ष बनाया. इस मौके पर बतौर पर्यवेक्षक कोडरमा पहुंचे जनता दल यूनाइटेड के जनरल सैक्रेट्री रुद्रकांत लाल दास ने कहा कि पार्टी झारखंड में सभी 81 विधानसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के प्रयास में जुटी हुई है. जेडीयू पूरे दमखम के साथ बीजेपी से अलग झारखंड में चुनाव लड़ेगी.

ये भी देखें-गुमलाः उज्ज्वला दीदी सम्मेलन में मुख्यमंत्री हुए शामिल, 60 योजनाओं का किया ऑनलाइन शिलान्यास

वहीं पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने कहा कि जिले में पार्टी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाएगा और माननीय नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत किया जाएगा, साथ ही बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी विधानसभा चुनाव में जदयू बेहतर परिणाम लाकर दिखाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details