कोडरमा: जिला में एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान चलाया. पुनीत सागर अभियान के तहत जिला में एनसीसी कैडेट्स शहर के कई इलाकों में साफ सफाई की. इसके साथ ही उन्होंने लोगों के बीच स्वच्छता को लेकर संदेश भी दिया.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा में स्वच्छता अभियानः एनसीसी कैडेट्स ने चाराडीह तालाब की सफाई कर दिया संदेश
इस स्वच्छता अभियान के तहत 45 एनसीसी बटालियन के कैडेट रांची पटना रोड स्थित एनएच 31 के चाराडीह पहुंचे. यहां उन्होंने झुमरी तालाब में फैली गंदगी को साफ किया. इसके अलावा एनसीसी कैडेट्स ने झुमरी तालाब में फैले प्लास्टिक और कचरे का उठाव कर उसका निस्तारण किया. बता दें कि जेजे कॉलेज के कैडेट एनसीसी अधिकारियों के साथ चाराडीह के झुमरी तालाब पहुंचे, यहां तालाब और उसके चारों तरफ फैली गंदगी की साफ सफाई की.
हाल के ही दिनों में चाराडीह स्थित झुमरी तालाब में राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण किया गया है और मंदिर निर्माण को लेकर यहां प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में लोग जुटे थे. जिस कारण तालाब और उसके आसपास पूजन सामग्री के रूप में भारी मात्रा में कचरा जमा हो गया था. इस तालाब की सफाई के दौरान एनसीसी कैडेटों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया और बताया कि साफ-सफाई से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है.
इस मौके पर जेजे कॉलेज की बीएड की व्याख्याता सुधा मिंज ने बताया कि पुनित सागर अभियान के तहत जिले के विभिन्न तालाब और पोखर की साफ सफाई एनसीसी कैडेटों के द्वारा की जा रही है. वहीं इस सफाई अभियान का नेतृत्व कर रहीं एनसीसी कैडेट अल्पना प्रिया ने बताया कि हर महीने 2 दिन एनसीसी कैडेट जिले के विभिन्न तालाबों की साफ सफाई करते हैं और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करते हैं और पुनीत सागर अभियान की जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं. उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट्स का स्वच्छता अभियान के तहत शहर और जिला के विभिन्न तालाब और पोखर की साफ सफाई की रही है.