कोडरमाः जिले में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ में कोडरमा के असनाबाद में 7 फरवरी से बड़ी संख्या में महिलाएं धरने पर बैठी हैं और यह धरना दिन-रात जारी है. धरने में शामिल महिलाएं हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर न सिर्फ नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है, बल्कि इस कानून को देश में बंटवारा वाला कानून बता रही हैं.
बड़ी संख्या में धरने पर बैठी मुस्लिम महिलाओं का मानना है कि नागरिकता संशोधन कानून में जिस तरह की बातें कही जा रही है उससे देश में रहने वाले लोगों के नागरिकता पर संसय की स्तिथि बनी हुई है. धरना में शामिल फरजाना खातून ने बताया कि जिस तरह से नागरिकता कानून में बदलाव किया गया है, उससे उन लोगों के भारत में रहने को लेकर ही खतरा मंडरा रहा हैं.