कोडरमाः झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लगातार अलग-अलग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया गया है. जिसमें झारखंड पुलिस के जवान आदित्य राकेश ने अपनी आवाज दी है. इसके साथ ही उन्होंने अभिनेता की भी भूमिका निभाई है. स्वीप अभियान के तहत इसे लॉन्च किया गया है.
झारखंड पुलिस के जवान हैं अभिनेता
झारखंड पुलिस के जवान आदित्य राकेश ने इस म्यूजिक वीडियो को कंपोज और म्यूजिक देने के साथ-साथ इसमें अभिनेता की भूमिका भी निभाई है. डीएम इंटरटेनमेंट के बैनर तले इस म्यूजिक वीडियो को 5 दिन में तैयार किया गया है. इसकी शूटिंग कोडरमा के अलग-अलग ग्रामीण इलाकों में की गई है. इसका म्यूजिक कोलकाता में रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, इस म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर और डीएम इंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर दीपक पासवान ने बताया कि इस गाने के जरिए लोगों को यह बताने का प्रयास किया गया है कि लोग वोट देकर अच्छे प्रतिनिधि को चुनें.