झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को मिली सहयोग राशि, पहली किस्त पाकर किसान उत्साहित - कोडरमा के किसान

कोडरमा में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान किसानों के खाते में सहयोग राशि की पहली किस्त दी गई. किसानों को इस योजना के प्रति जागरूक करने के लिए किसान सारथी रथ को भी रवाना किया गया.

कार्यक्रम में शामिल अधिकारी

By

Published : Aug 10, 2019, 9:13 PM IST

कोडरमा: बिरसा सांस्कृतिक सभागार में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को खेती के लिए सहयोग राशि दी गई. इसमें किसानों को लगभग 26 हजार की पहली किस्त उनके खाते में हस्तांतरित की गई. इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री नीरा यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. उनके द्वारा लाभुकों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का सर्टिफिकेट भी दिया गया.

देखें पूरी खबर

मीडिया से बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बाद किसानों को कर्ज से छुटकारा मिलेगा. उन्होंने कहा कि कर्ज और तनाव में आकर किसान जहां आत्महत्या कर लिया करते थे, इस योजना के बाद इस तरह की घटनाओं पर भी निश्चित तौर पर रोक लगेगी.

इस मौके पर उपायुक्त रमेश घोलाप ने कहा कि योजना को लेकर जिला प्रशासन लगातार 24 घंटे काम कर रही है. आगे भी ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ ले सके इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. कार्यक्रम के बाद इस योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किसान सारथी रथ को भी रवाना किया गया. शिक्षा मंत्री नीरा यादव और मौजूद अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया.

वहीं, योजना की पहली किस्त पाकर किसान काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा योजना के तहत मिली राशि का इस्तेमाल वे कृषि के काम में करेंगे. उनके लिए यह राशि बेहतर और सुखद परिणाम लाएगी. किसानों का कहना है कि इस योजना से मिली राशि आने वाले समय में उनकी आय को दोगुनी करने में मदद करेगी. बता दें कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की राशि के अलावा किसानों को मुख्यमंत्री किसान निधि योजना के तहत भी लाभ मिल रहा है. सरकार की इस योजना ने किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाकर सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details