झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुखिया जी जीते बिहार के, झारखंड में मना रहे हैं जश्न - Sawayatand Panchayat

बिहार के नवादा जिले के रजौली प्रखंड के सवाईयाटांड पंचायत में हुए चुनाव में मुखिया पद पर शिव नारायण सिंह की जीत हुई है. इस जीत का जश्न झारखंड में भी मनाया जा रहा है. वजह सीमावर्ती इलाका होना है.

mukhiya-who-won-in-bihar-celebrates-happiness-in-jharkhand
मुखिया की बिहार में जीत, खुशी का जश्न झारखंड में

By

Published : Oct 12, 2021, 12:57 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 1:07 PM IST

कोडरमा:झारखंड से सटे बिहार के इलाके में हुए पंचायत चुनाव की जीत की खुशी कोडरमा में दिखी है. नवादा जिले के रजौली प्रखंड के सवाईयातड पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया शिव नारायण सिंह का विजय जुलूस निकला, जिसमें बड़ी संख्या में झारखंड के लोग शामिल हुए और ढोल-नगाड़ों के साथ झूमते हुए जमकर खुशियां मनाई.

यह भी पढ़ेंःकोडरमा के पर्यटन स्थलों के बहुरेंगे दिन, जिला प्रशासन ने सजाने संवारने की बनाई रणनीति

सवाईयाटांड पंचायत पहुंचने का रास्ता कोडरमा के डोमचांच से होकर आता है. बिहार के सवाईयाटांड पंचायत से डोमचांच प्रखंड के जानपुर, पारहो और ढोढाकोला पंचायत के दर्जनों गांव सटे हुए हैं. स्थिति यह है कि सड़क के एक ओर बिहार तो दूसरी ओर झारखंड का इलाका है. सीमावर्ती इलाका होने की वजह से स्थानीय लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं. स्थानीय लोग कहते हैं कि सड़क, बिजली, पीने के पानी की व्यवस्था, स्कूलों में बेहतर पढ़ाई होगी, तो दोनों राज्यों के लोगों को लाभ मिलेगा.

देखें वीडियो



शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करना पहली प्राथमिकता

सवाईयाटांड के नवनिर्वाचित मुखिया शिव नारायण सिंह बताते हैं कि सबसे पहले शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ करेंगे. इसके साथ ही यहां के लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि इस सुदूरवर्ती इलाके को झारखंड में शामिल करने की मांग बिहार सरकार के मंत्रियों से करेंगे, ताकि किसी एक राज्य में रहकर इलाके का समग्र विकास किया जा सके. मुखिया समर्थक महेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों राज्यों के लोगों के बीच आपसी भाईचारा काफी मजबूत है. हर सुख-दुख में हमलोग शामिल होते है. इसलिए मुखिया जी की जीत की खुशी दोनों राज्य के लोग एक साथ मना रहे हैं.

Last Updated : Oct 12, 2021, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details