कोडरमा:झारखंड से सटे बिहार के इलाके में हुए पंचायत चुनाव की जीत की खुशी कोडरमा में दिखी है. नवादा जिले के रजौली प्रखंड के सवाईयातड पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया शिव नारायण सिंह का विजय जुलूस निकला, जिसमें बड़ी संख्या में झारखंड के लोग शामिल हुए और ढोल-नगाड़ों के साथ झूमते हुए जमकर खुशियां मनाई.
यह भी पढ़ेंःकोडरमा के पर्यटन स्थलों के बहुरेंगे दिन, जिला प्रशासन ने सजाने संवारने की बनाई रणनीति
सवाईयाटांड पंचायत पहुंचने का रास्ता कोडरमा के डोमचांच से होकर आता है. बिहार के सवाईयाटांड पंचायत से डोमचांच प्रखंड के जानपुर, पारहो और ढोढाकोला पंचायत के दर्जनों गांव सटे हुए हैं. स्थिति यह है कि सड़क के एक ओर बिहार तो दूसरी ओर झारखंड का इलाका है. सीमावर्ती इलाका होने की वजह से स्थानीय लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं. स्थानीय लोग कहते हैं कि सड़क, बिजली, पीने के पानी की व्यवस्था, स्कूलों में बेहतर पढ़ाई होगी, तो दोनों राज्यों के लोगों को लाभ मिलेगा.