कोडरमा: सांसद अन्नपूर्णा देवी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय के निर्देश पर अपने रांची स्थित आवास पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक उपवास पर बैठी रही. उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर फंसे मजदूरों, छात्रों के लिए राज्य सरकार कोई पहल नहीं कर रही है.
सांसद अन्नपूर्णा देवी ने किया उपवास, राज्य सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप - सांसद अन्नपूर्णा देवी ने किया उपवास
कोडरमा से बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी ने भी अपने घर पर ही उपवास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर फंसे मजदूरों, छात्रों के लिए राज्य सरकार कोई पहल नहीं कर रही है.
![सांसद अन्नपूर्णा देवी ने किया उपवास, राज्य सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप annpurna, अन्नपूर्णा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6898837-786-6898837-1587562343040.jpg)
अन्नपूर्णा देवी, सांसद
देखें पूरी खबर
इस दौरान भाजपा सांसद ने कहा कि झारखंड के कई लोग दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं और मदद के लिए राज्य सरकार के इंतजार में है. लेकिन राज्य सरकार सिर्फ आरोप और प्रत्यारोप में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जो भी सहायता दी जानी थी वह राज्य सरकार को मुहैया करा दी गई है, बावजूद इसके राज्य सरकार दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए झारखंड के लोगों के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है.