झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP सांसद अन्नपूर्णा देवी ने किया मतदान, कहा- झारखंड में डबल इंजन की बनेगी सरकार

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. वहीं कोडरमा जिले में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोग कतार में खड़े होकर अपने मत का इंतजार कर रहे है. इसी बीच कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी मतदान केंद्र पर पहुंची और मताधिकार का प्रयोग की और ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

Special talk with Koderma MP Annapurna Devi on ETV India
अन्नपूर्णा देवी

By

Published : Dec 12, 2019, 12:42 PM IST

कोडरमा: जिले में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर लोगों में अटूट आस्था देखने को मिल रही हैं. लोग सुबह से ही कतारबद्ध होकर अपनी अपनी वोटिंग का इंतजार करते नज़र आ रहें हैं. कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी भी करियाबर बूथ संख्या 151 पर पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, अन्नपूर्णा देवी ईटीवी भारत से खास बातचीत में लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों से निकले और अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करें और झारखंड तरक्की की ओर अग्रसर होगा.

देखें पूरी खबर

अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा की जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग भाजपा के पक्ष में मतदान करें ताकि झारखंड में स्थिर और मजबूत सरकार का गठन किया जा सकें. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि रघुवर सरकार ने झारखंड में विकास के कई ऐसे काम किए हैं जो बेमिशाल हैं.

ये भी देखें-झारखंड विधानसभा चुनाव : तीसरे चरण में 11 बजे तक 28.90% मतदान हुआ

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड में एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार बनने वाली हैं और झारखंड की जनता का रुझान बीजेपी के पक्ष में दिख रहा हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की स्थिर सरकार में झारखंड आगे बढ़ा हैं और झारखंड विकास की ओर अग्रसर हुआ हैं. कोडरमा में फिलहाल बीजेपी प्रत्याशी नीरा यादव, आजसू प्रत्याशी शालिनी गुप्ता और राजद प्रत्याशी अमिताभ कुमार के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details