कोडरमा: पूर्व विधायक और बिहार सरकार के तत्कालीन खनन राज्य मंत्री रमेश प्रसाद यादव की स्मृति में खेले जाने वाले स्वर्गीय रमेश प्रसाद यादव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार से आगाज हो गया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कराया जा रहा है. जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 15 टीम भाग ले रही हैं. यह टूर्नामेंट अगले 20 दिनों तक खेला जाएगा. साथ ही इस क्रिकेट टूर्नामेंट के सभी मैच 35-35 ओवर के खेले जाएंगे.
सांसद अन्नपूर्णा देवी ने किया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन, कहा- हेमंत सरकार खेल के प्रति उदासीन - कोडरमा में टूर्नामेंट
कोडरमा में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने किया. इस मौके पर उन्होंने पिच पर बल्ला थामकर टूर्नामेंट की विधिवत शुरुआत की.
डिस्ट्रिक क्रिकेट टूर्नामेंट
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि दूसरे देशों में लक्ष्य निर्धारित कर खेलों का आयोजन किया जाता है, लेकिन यहां ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, अगर उन्हें सही तरीके से निखारा जाए तो झारखंड के खिलाड़ी भी देश को पदक दिलाने की क्षमता रखते हैं. वहीं, टूर्नामेंट आयोजक समित के अध्यक्ष धर्मेंद्र कौशिक ने कहा कि टूर्नामेंट में जो खिलाड़ी बेहतर करेंगे, उन्हें स्टेट लेवल में सेलेक्ट किया जाएगा.