झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CAA के समर्थन में मोटरसाइकिल रैली, नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को किया गया जागरुक - CAA support in Koderma

कोडरमा में नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. रैली में शामिल लोगों ने जगह-जगह पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को कानून के बारे में जागरुक किया.

Motorcycle rally held in support of CAA in koderma
CAA के समर्थन में मोटरसाइकिल रैली

By

Published : Jan 12, 2020, 7:04 PM IST

कोडरमा: जिला में नागरिकता कानून के समर्थन में रविवार को कोडरमा, झुमरी तिलैया और डोमचांच से हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. नागरिकता कानून को लेकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया.

देखें पूरी खबर

नागरिक मंच की ओर से आयोजित इस रैली की शुरुआत कोडरमा के ध्वजाधारी धाम से हुई. हजारों की संख्या में विभिन्न संगठनों के समर्थकों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली और नागरिकता कानून के प्रति लोगों को जागरूक किया. रैली के बाद झुमरी तिलैया में एनआरसी, सीएए और एनपीआर के समर्थन में पैदल मार्च भी किया गया और जगह-जगह पर नुक्कड़ सभाओं के जरिए लोगों को इस कानून के बारे में बताया गया.

इसे भी पढ़ें:-17 जनवरी से चलेगी स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन, कई धार्मिक स्थलों का कम खर्च में कराएगी दर्शन

नागरिकता कानून के समर्थन में रैली में शामिल लोगों ने कहा कि यह कानून देश में रह रहे लोगों की हितों की रक्षा के लिए बनाया गया है, भ्रम की स्थिति में लोग इसका विरोध कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि लोग इस कानून के प्रति जागरूक बने और इस कानून का समर्थन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details