कोडरमा: जिला में नागरिकता कानून के समर्थन में रविवार को कोडरमा, झुमरी तिलैया और डोमचांच से हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. नागरिकता कानून को लेकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया.
नागरिक मंच की ओर से आयोजित इस रैली की शुरुआत कोडरमा के ध्वजाधारी धाम से हुई. हजारों की संख्या में विभिन्न संगठनों के समर्थकों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली और नागरिकता कानून के प्रति लोगों को जागरूक किया. रैली के बाद झुमरी तिलैया में एनआरसी, सीएए और एनपीआर के समर्थन में पैदल मार्च भी किया गया और जगह-जगह पर नुक्कड़ सभाओं के जरिए लोगों को इस कानून के बारे में बताया गया.