कोडरमा: जिले के तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतगर्त ग्राम पोकदंडा से एक कुएं से मां-बेटी का शव बरामद किया गया है. बेटी की उम्र 11 माह बताई जा रही है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने मृतिका रीना देवी और उनकी 11 माह की बेटी साक्षी कुमारी का शव कुएं से निकालकर घर ले आए थे.
शव मिलने के बाद पहुंची पुलिस कुएं से मिला शव
बता दें कि मृतका रीना देवी का घर कुएं से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर है. ग्रामीणों के अनुसार, महिला का पति गोविंद राणा आंध्र प्रदेश में काम करता था और वह एक मई को आंध्र प्रदेश से घर लौटा है. घर लौटने पर महिला के पति गोविंद राणा को गांव के ही एक स्कूल में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इधर घटना से आक्रोशित मायकेवाले मृतका के ससुरालवालों के घर पहुंच गए और तोड़फोड़ करने लगे. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को काबू में किया.
ये भी पढ़ें-अंतरराज्यीय गिरोह के पांच कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बड़ी हस्ती की हत्या की रच रहे थे साजिश
ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप
पुलिस ने मां-बेटी दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर मृतका की मां सुंदरी देवी ने महिला के ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस को दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया है कि उसकी बेटी की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के दो महीने बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. उन्होंने आशंका जताई है कि उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से दोनों के शव को कुएं में फेंक दिया गया है.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की खबर का असर, टिक टॉक के झारखंडी बादशाह को जेएमएम नेता दिलाएंगे मदद
'पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा'
वहीं, घटना के बाद मृतका के ससुरालवाले फरार हो गए हैं. पुलिस ने घटना के संबंध में बताया कि मृतिका के माइकेवालों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पूरे मामले का पर्दाफाश पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.