झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसाः कोडरमा में सड़क दुर्घटना में मां और डेढ़ साल के बेटे की मौत - सड़क हादसा

कोडरमा में तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो माइकानेट के पास दर्दनाक घटना सामने आई. यहां ट्रक की चपेट में आने से बाइक में सवार मां और उसके डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई.

mother-and-son-died-in-road-accident-in-koderma
सड़क हादसे में मौत

By

Published : Feb 27, 2021, 11:35 AM IST

कोडरमा:-जिला में तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो माइकानेट के पास ट्रक की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसके डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा स्टेशन पर महिला ने बच्ची को दिया जन्म, आरपीएफ जवानों की मदद से हुई डिलिवरी

महिला की पहचान सीमा देवी के रूप में की गई है, वो चमगुदो खुर्द की रहने वाली है. महिला अपने डेढ़ वर्षीय बेटे को मोटर साइकिल पर बैठाकर पिता के साथ किसी रिश्तेदार से मिलने अस्पताल जा रही थी. इसी दौरान माइकानेट के पास उनकी बाइक को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गई और बाइक पर सवार मां-बेटे सड़क पर गिर गए तभी पीछे से आ रही ट्रक ने मां को कुचल दिया. जिसमें मौके पर उसकी मौत हो गई, जबकि इस घटना में घायल उसके बेटे को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने घटना को अंजाम देने वाले ट्रक का कुछ दूर तक पीछा भी किया, पर ट्रक चालक ट्रक को भगाने में सफल रहा. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने शव सड़क पर रख रांची-पटना मुख्य मार्ग को माईकानेट के पास जाम कर दिया, मृतक के परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हैं. घटना की जानकारी मिलने पर तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची हैं और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने के प्रयास में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details