कोडरमा:पिछले साल की तरह इस वर्ष भी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का परिणाम बेहतर हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है. परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीसी आदित्य रंजन ने जैक आधारित मॉडल टेस्ट पेपर जारी कर दिया है. इस मौके पर उन्होंने परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ऑनलाइन बातचीत भी की और उन्हें तैयारियों के मद्देनजर कई जरूरी टिप्स भी दिए. इस दौरान डीसी ने कहा कि बेहतर परिणाम के लिए ईमानदारी के साथ मेहनत करने की जरूरत है. साथ ही सफलता के लिए रणनीति बना कर तैयारी करें.
ये भी पढे़ं-JAC Exam 2023: ताकि परीक्षा में ना हो कोई गड़बड़ी, जैक सचिव खूब बहा रहे पसीना
मॉडल प्रश्न पत्र से परीक्षा की तैयारी करने की अपीलःबताते चलें कि प्रोजेक्ट के तहत पूरे साल हर शनिवार को अभ्यास परीक्षा आयोजित की गई. इसके तहत 40 से ज्यादा टेस्ट लिए गए हैं. साथ ही तैयारियों के मद्देनजर दो चरणों में प्री-बोर्ड परीक्षा भी आयोजित की गई थी. आपको बता दें कि जिले के विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा 10वीं और 12वीं के अलग-अलग विषय के मॉडल टेस्ट पेपर तैयार किए गए हैं. यह मॉडल टेस्ट पेपर जैक के पैटर्न पर आधारित है. मॉडल टेस्ट पेपर जारी होने के बाद मैट्रिक और इंटर के छात्र-छात्राओं से इसका नियमित अभ्यास करने की अपील की गई है, ताकि उन्हें परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर फायदा मिल सके.
पिछले साल राज्य भर में कोडरमा के बच्चों ने लहराया था परचमः इस संबंध में डीसी आदित्य रंजन ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी कोडरमा का रिजल्ट बेहतर हो, पासिंग पर्सेंटेज के अलावे टॉपर्स की लिस्ट में ज्यादा से ज्यादा बच्चे शामिल हो सकें इसके लिए व्यापक तौर पर तैयारी की गई है. प्रोजेक्ट के तहत हर शनिवार अभ्यास परीक्षा आयोजित की जा रही है और प्री बोर्ड एग्जाम भी लिए जा रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले साल पूरे झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में कोडरमा का पासिंग पर्सेंटेज सबसे ज्यादा था.