झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाल तस्करी रोकने को लेकर कोडरमा रेलवे स्टेशन पर बनेगा मॉडल बाल मित्र थाना, आरपीएफ और जीआरपी के जवान होंगे तैनात - कोडरमा न्यूज

कोडरमा रेलवे स्टेशन पर बाल मित्र थाना बनेगा. इस थाने के जरिए ट्रेनों से होने वाले बाल तस्करी को रोका जाएगा. इसको लेकर भारतीय रेल और सत्यार्थी फाउंडेशन के बीच समझौता हुआ है. इस समझौते के अनुरूप कोडरमा रेलवे स्टेशन पर काम शुरू कर दिया गया है.

Model Bal Mitra police
बाल तस्करी रोकने को लेकर कोडरमा रेलवे स्टेशन पर बनेगा मॉडल बाल मित्र थाना

By

Published : May 10, 2022, 3:45 PM IST

कोडरमा: भारतीय रेल को चाइल्ड ट्रैफिकिंग से मुक्त बनाना है. इसको लेकर रेल पुलिस और सत्यार्थी फाउंडेशन के बीच दिल्ली में एक समझौता हुआ है. इस समझौते के अनुरूप कोडरमा रेलवे स्टेशन पर बाल ट्रैफिकिंग रोकने की कवायद तेज कर दी गई है. धनबाद-गया रेलखंड पर स्थित कोडरमा रेलवे स्टेशन पर मॉडल बाल मित्र थाना बनाया जाएगा. इस थाने के माध्यम से बाल तस्करी से जुड़े मामले पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःChild Trafficking: पलामू के नौनिहालों पर बिहार के बाल तस्कर गिरोह की गिद्ध नजर

कोडरमा रेलवे स्टेशन पर बाल मित्र थाने का सफल संचालन होने लगेगा तो दूसरे स्टेशनों में भी चाइल्ड फ्रेंडली थानों की स्थापना की जाएगी. इसमें गोमो और गया स्टेशन शामिल हैं. इन थानों में आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात होंगे. बाल मित्र थाने में तैनात आरपीएफ और जीआरपी के साथ-साथ सत्यार्थी फाउंडेशन के कार्यकर्ता नियमित रूप से ट्रेनों की निगरानी करेंगे.

देखें पूरी खबर

रेल डीएसपी शाजिद कोडरमा स्थित सत्यार्थी फाउंडेशन कार्यालय पहुंचे और ट्रेनों के जरिए होने वाले बाल तस्करी को रोकने को लेकर रणनीति बनाई. रेल डीएसपी ने बताया कि बच्चों को बाल तस्करों से मुक्त ही नहीं कराना है, बल्कि बच्चों के पुनर्वास के लिए व्यापक इंतजाम भी किया जाएगा. सत्यार्थी फाउंडेशन के कार्यकर्ता गोविंद खनाल ने बताया कि बाल तस्करी रोकने को लेकर गया-धनबाद रेलखंड पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के बीच पंपलेट बांटे जाएंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर रेल पुलिस और सत्यार्थी फाउंडेशन मिलकर बाल तस्करी को रोकने को लेकर काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details