कोडरमाः झारखंड पुलिस गरीब बच्चों के लिए विशेष अभियान चला रही है. यह अभियान उन्हें ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है. दरअसल पुलिस की तरफ से लोगों से यह अपील की गई थी कि वो अपने मोबाइल, टैब दान करें, जिससे कि जरूरतमंद बच्चों की मदद हो सके. इसी मुहिम के तहत कोडरमा थाना परिसर में मोबाइल दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अच्छी पहलः कोडरमा में मोबाइल दान कार्यक्रम का आयोजन, जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान
कोरोना संक्रमण के कारण ऑनलाइन हुई शिक्षा व्यवस्था में सभी बच्चे समान रूप से शिक्षित हो सके, इसे लेकर झारखंड पुलिस की पहल पर मोबाइल दान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत ऑनलाइन शिक्षा से वंचित बच्चों के बीच कोडरमा में मोबाइल, टैब और लैपटॉप बांटे जा रहे हैं.
मोबाइल दान कार्यक्रम का आयोजन
ये भी पढ़ेंःनकली नोट खपाने पहुंची दो महिलाएं सहित तीन गिरफ्तार, गिरिडीह और गया में होती थी छपाई
कोडरमा पुलिस और अन्य समाजसेवी संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में ऑनलाइन शिक्षा से वंचित सैकड़ों बच्चों के बीच मोबाइल, टैब और लैपटाप का वितरण किया गया. ऑनलाइन शिक्षा के लिए मोबाइल और टैब पाकर आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं खुश नजर आईं और कहा कि स्कूल बंद होने के बावजूद उनकी शिक्षा प्रभावित नहीं होगी.
Last Updated : Dec 26, 2021, 11:33 AM IST