झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में बिजली विभाग को विधायक का अल्टीमेटम, कहा- नहीं सुधरी हालत तो होगा प्रदर्शन - Koderma Thermal Power Plant

कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव अनियमित बिजली कटौती को लेकर बिजली विभाग पहुंची. वहां उन्होंने विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर बिजली आपूर्ति में सुधार करने का अल्टीमेटम दिया.

Koderma MLA Dr Neera Yadav
Koderma MLA Dr Neera Yadav

By

Published : May 21, 2022, 1:11 PM IST

कोडरमा: जिला में अनियमित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. इसे लेकर कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव बिजली विभाग के अधिकारियों से मिली और एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था में सुधार करने का अल्टीमेटम दिया. स्थानीय लोगों के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विधायक नीरा यादव विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पहुंची और सीधे तौर बिजली कटौती कम करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें:रांची में बिजली संकट! कई इलाकों में गुल रही बिजली, पावर कट से परेशान लोग

विधायक ने क्या कहा:विधायक नीरा यादव ने कहा की कोडरमा थर्मल पावर प्लांट (Koderma Thermal Power Plant) से अतिरिक्त 25 मेगावाट बिजली आपूर्ति के बावजूद पावर कट किया जा रहा है. नीरा यादव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं होगी तो वे धरने पर बैठेंगी और बड़ा आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिजली कटौती के लिए हेमंत सरकार दोषी है, सारी बिजली सरकार संथाल भेज रही है तो कोडरमा को बिजली कैसे मिलेगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन खादान का लीज लेने में व्यस्त है तो राज्य की जनता की परवाह कौन करेगा.

देखें पूरी खबर

3-4 दिन में हालत सामान्य हो जाने का दिलाया भरोसा:बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार ने तीन चार दिनों में हालात सामान्य हो जाने का भरोसा विधायक को दिया है. गौरतलब है कि डीवीसी से 8 घंटे लोड शेडिंग की जा रही है और तकरीबन तीन घंटे लोड शेडिंग के बाद ओवर लोड की स्थिति को सामान्य बनाने और मेनटेनेंस में लगता है, जिसके कारण पिछले कुछ दिनाें से बिजली कटौती ज्यादा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details