झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक नीरा यादव ने खिलाड़ियों के बीच बांटी ड्रेस, हेमंत सरकार पर लगाई अनदेखी का आरोप - कोडरमा न्यूज

कोडरमा में विधायक नीरा यादव ने खिलाड़ियों के बीच ड्रेस वितरण की है. कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन की ओर से आयोजित खेल प्रतियोगिता में जिले के 22 टीम शामिल हैं. इस टीम के 500 खिलाड़ियों को ड्रेस दिया है.

MLA Neera Yadav
विधायक नीरा यादव ने खिलाड़ियों के बीच बांटी ड्रेस

By

Published : Feb 12, 2022, 1:03 PM IST

कोडरमा:झारखंड में ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की ओर से डोमचांच के सीएम हाई स्कूल मैदान में आयोजित खेल महोत्सव में विधायक नीरा यादव पहुंची और खेल महोत्सव में शामिल टीम को विधायक ने अपने फंड से 500 खिलाड़ियों के बीच ड्रेस वितरण किया. इसके साथ ही ग्रामीण महिला खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.

यह भी पढ़ेंःकोडरमा में खेल महोत्सव की शुरुआत, फुटबॉल, कबड्डी और वॉलीबॉल समेत कई खेलों का आयोजन

कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन की ओर से आयोजित खेल महोत्सव में जिले के 22 टीम शामिल हैं, जिनके खिलाड़ी अपनी दमखम दिखा रही है. विधायक नीरा यादव ने हेमंत सरकार पर खेल प्रतिभाओं की मदद नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि रघुवर सरकार में ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए कमल क्लब का गठन किया गया था. लेकिन, हेमंत सरकार ने बंद कर दिया है. इससे ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों को जो मदद मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details