झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक अमित यादव ने कोडरमा थर्मल पावर प्लांट की जलापूर्ति की ठप, नियमित बिजली की मांग को लेकर धरने पर बैठे - Koderma news

विधायक अमित यादव ने शुक्रवार को कोडरमा थर्मल पावर प्लांट की जलापूर्ति ठप कर दी है. इसके साथ ही नियमित बिजली की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि जब तक बिजली समस्या का निदान नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

MLA Amit Yadav water supply stopped of Koderma Thermal Power Plant
विधायक अमित यादव ने कोडरमा थर्मल पावर प्लांट की जलापूर्ति को किया ठप

By

Published : Aug 19, 2022, 9:42 PM IST

कोडरमा: अघोषित बिजली कटौती (Unannounced power cut in Koderma) से नाराज लोगों ने बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने नेतृत्व में अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है. आंदोलन को शुरू करते ही विधायक ने कोडरमा थर्मल पावर प्लांट की जलापूर्ति को ठप कर दिया है और तिलैया डैम के इंटकवेल में तालाबंदी कर दी है. इसके बाद लोगों के साथ धरना पर बैठ गए हैं.

यह भी पढ़ेंःकोडरमा में बिजली विभाग को विधायक का अल्टीमेटम, कहा- नहीं सुधरी हालत तो होगा प्रदर्शन

बिजली कटौती के विरोध में विधायक अमित यादव के इस आंदोलन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए हैं. विधायक ने बिजली नहीं तो पानी नहीं का आंदोलन छेड़ दिया है. तिलैया डैम के इंटकवेल के पास विधायक धरने पर बैठ गए हैं. विधानय ने डीवीसी से मांग की है कि क्षेत्र में नियमित बिजली सप्लाई सुनिश्चित करें. बता दें कि तिलैया डैम के इंटकवेल से कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में बिजली उत्पादन के लिए पानी की सप्लाई की जाती है, जो बंद कर दी गई है.

विधायक अमित यादव ने कहा कि बिजली उत्पादन के लिए धूल और प्रदूषण हम झेले, पानी हम दें और बिजली का लाभ यहां के लोगों को ना मिले. यह अब मंजूर नहीं है. उन्होंने कहा कि डीवीसी और राज्य सरकार के बीच कोई विवाद है तो आपस में सुलझाये. बिजली बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ता परेशान नहीं होगा.

कोडरमा में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. इसे लेकर कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव पिछले दिनों बिजली विभाग के अधिकारियों से मिली और एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था में सुधार करने का अल्टीमेटम दिया था. स्थानीय लोगों के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विधायक नीरा यादव विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पहुंची थी और बिजली कटौती कम करने का निर्देश दिया. लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details