कोडरमा: साल 2020 कोरोना संक्रमण की चपेट में रहा लेकिन साल 2001 रोजगार का साल होगा और युवाओं की बेहतर बुनियाद तैयार की जाएगी. यह कहना है श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता का.
राजद के चूड़ा दही कार्यक्रम में शिरकत करने कोडरमा पहुंचे श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर घर लौटे हैं, ऐसे में उन्हें रोजगार देना राज सरकार की पहली प्राथमिकता है और इसके लिए कई कंपनियों के साथ करार किया गया है. उन्होंने कहा कि कौशल विकास के तहत युवक-युवतियों को ट्रेनिंग के बाद राज्य में ही प्लेसमेंट दिया जाएगा.
वहीं कोरोना वैक्सीन के सवाल पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि काफी होमवर्क के बाद भारत सरकार द्वारा वैक्सीन तैयार की गई है और इस पर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन्हें भी जरूरत है उन्हें पहले कोरोना वैक्सीन दी जानी चाहिए.
यह भी पढ़ेंःगुटखा पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई, फरियाद फाउंडेशन ने की है दायर
श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता राजद के चूड़ा-दही कार्यक्रम में शिरकत करने कोडरमा पहुंचे थे जहां राजद कार्यकर्ताओं ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया. वहीं राजद नेता सुभाष यादव ने मंत्री को पगड़ी पहनाकर उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया. राजद अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने को लेकर चूड़ा-दही कार्यक्रम का आयोजन किया था.