कोडरमा: झारखंड में गर्मी के समय में लोगों को पीने के पानी की समस्या न हो इसके लिए सरकार तैयारियों में जुट गई है. झारखंड के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर कोडरमा पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत कर सरकार की रणनीति के बारे में बताया.
मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि गर्मी में किसी को पानी की दिक्कत न हो इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है. उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि पिछली सरकार में अधिकारी कुर्सी पर बैठकर काम करते थे, लेकिन इस सरकार में ऐसा नहीं हो पाएगा. मंत्री ने कहा कि जनसमस्याओं के निष्पादन के लिए अधिकारियों को लोगों के पास जाना होगा और जो भी अधिकारी क्षेत्र के बजाय फाइल और टेबल पर काम करेंगे, उन्हें अपना बोरिया बिस्तर बांध कर तैयार रहना होगा. उन्होंने बताया कि हेमंत सरकार का गठन जन सरोकार के लिए हुआ है, जो भी लोगों की जरूरत है उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा.