कोडरमा: जिले में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री नीरा यादव शुक्रवार को झुमरीतिलैया के विद्यापुरी स्थित रामेश्वर मोदी मंदिर में जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुईं और भगवान श्री कृष्ण को झूला झूलाकर राज्य के विकास के लिए मन्नत मांगी.
इस मौके पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कोडरमा के रामेश्वर मोदी मंदिर में तकरीबन एक घंटे तक शिक्षा मंत्री ने अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और विधि-विधान से भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को मनाया.