कोडरमा:झुमरी तिलैया में साफ सफाई की अव्यवस्था को देखकर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार को जमकर फटकार लगाई. कार्यक्रम में पहुंची मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जैसे ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार को देखा एकदम से विफर पड़ी. कार्यपालक पदाधिकारी की जमकर खिंचाई की.
ये भी पढ़ें:कोडरमा मेडिकल कॉलेज का निर्माण अब तक है अधूरा, केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार को ठहराया दोषी
मंत्री अन्नपुर्णा देवी ने कहा कि छोटे से झुमरी तिलैया शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ रखने में नगर परिषद फेल हो रहा है. उन्होंने नगर प्रशासक से सफाई एजेंसी के प्रति वफादार रहने के बजाय लोगों के प्रति वफादारी निभाने की बात कही. उन्होंने कहा कि ढाई से तीन किलोमीटर छोटे से शहर को साफ सुथरा नहीं रख सकते हैं तो वैसे लोगों की यहां कोई जरूरत नहीं है. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि ट्रेन से लौटने के क्रम में सुबह-सुबह उन्हें शहर में हर तरफ गंदगी का अंबार दिखा.
गौरतलब है कि रेडियो पर फरमाइशी गीतों के लिए पहचान बनाने वाला झुमरी तिलैया शहर गंदगी के रूप में जाना जा रहा है. मंत्री अन्नपुर्णा देवी ने कहा कि लोगों को भारी भरकम टैक्स देने में कोई परेशानी नहीं है. लोगों को सुविधाएं भी मिलनी चाहिए. नगर प्रशासक को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि जिस दिन लोगों को पानी नहीं मिले, जिस दिन शहर की साफ सफाई नहीं हो, उस दिन का टैक्स लोगों से नहीं लिया जाना चाहिए. बताते चले कि झुमरी तिलैया नगर परिषद के हर छोटे व बड़े नली नाले गंदगी से भरे पड़े हैं. ऐसे में अगर थोड़ी सी भी बारिश होती हैं तो नली नालों का पानी सड़कों पर बहता नजर आता है. मॉनसून में तो और भी स्तिथि नारकीय हो जाती है. नदी नालों का पानी सड़कों पर बहता रहता है. जिस कारण से मच्छड़ का प्रकोप भी बढ़ जाता है.