झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand News: पीएम मोदी के मन की बात में कोडरमा के लक्ष्मीपुर गांव का जिक्र, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए कर रहा प्रेरित - Jharkhand News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का रविवार को प्रसारण हुआ. जिसमें कोडरमा के लक्ष्मीपुर गांव का जिक्र हुआ. अपने गांव का जिक्र होने पर ग्रामीण काफी खुश हुए.

design image
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 26, 2023, 7:45 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 7:56 PM IST

देखें वीडियो

कोडरमा: जिले के डोमचांच प्रखंड के स्वावलंबी गांव लक्ष्मीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और सुना गया. मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव भी मुख्य रूप से मौजूद थीं. बड़ी संख्या में स्वावलंबी गांव लक्ष्मीपुर के अलावे धरगांव, देवपुर और वनपोक की महिलाओं ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बातों को सुना और उन पर अमल करने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ेंः 98th episode of mann ki baat: 'मन की बात' जनभागीदारी का 'अद्भुत मंच' बना: पीएम मोदी

आपको बता दें कि मन की बात कार्यक्रम के 98वें एपिसोड में लक्ष्मीपुर को भी शामिल किया गया था. जहां कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान कई बार लक्ष्मीपुर गांव को दिखाया गया. स्वच्छता और पर्यावरण बचाने की मुहिम को लेकर प्रधानमंत्री की बातों से ग्रामीण उत्साहित नजर आए.

बताते चलें कि स्वावलंबी गांव लक्ष्मीपुर में स्वच्छ भारत मिशन के साथ-साथ पर्यावरण बचाने और जल संरक्षण को लेकर अनेक उपाय किए जा रहे हैं और पिछले एक साल में गांव के ग्रामीणों ने खुद को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बना लिया है. छोटी-मोटी जरूरतों को गांव के लोग खुद मिलकर हल करते हैं और इस गांव की तकरीबन 100 एकड़ भू-भाग कृषि कार्य के लिए उपयोग किए जा रहे हैं. जिससे यहां के ग्रामीणों के बीच रोजगार की समस्या भी खत्म हो गई है.

मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम में लक्ष्मीपुर गांव को शामिल किया जाना, गौरवान्वित करने वाला पल है. उन्होंने कहा कि लगातार जिला प्रशासन के प्रयास से लक्ष्मीपुर गांव स्वालंबी बन चुका है. वहीं विधायक नीरा यादव ने कहा कि गांव के लोगों के द्वारा किए जा रहे प्रयासों को आज प्रधानमंत्री मोदी ने भी सराहा है और उनके मन की बात कार्यक्रम में कई बार लक्ष्मीपुर गांव को दिखाया गया. जिससे यहां के ग्रामीण काफी उत्साहित है.

Last Updated : Feb 26, 2023, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details