झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धूम्रपान मुक्त जिला बनेगा कोडरमा, बैठक में डीसी ने दिए निर्देश - कोडरमा समाहरणालय सभागार

कोडरमा समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने अफसरों को कोडरमा को धूम्रपान मुक्त जिला बनाने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए.

Meeting on tobacco control in Koderma Collectorate
धूम्रपान मुक्त जिला बनेगा कोडरमा

By

Published : Mar 23, 2021, 8:55 AM IST

कोडरमा: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में जिले में तंबाकू नियंत्रण की दिशा में किए गए कार्यों की जिला स्वास्थ्य समिति (तंबाकू नियंत्रण इकाई) ने जानकारी दी. उपायुक्त ने जिले में तंबाकू नियंत्रण के लिए संबंधित अधिकारियों को कोटपा-2003 के प्रावधानों के अनुरूप तंबाकू उत्पादों की बिक्री करनेवाले विक्रेताओ के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त धारा-4 के तहत कोडरमा जिला को धूम्रपान मुक्त जिला बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.


ये भी पढ़ें-नन्हें साइंटिस्ट...सरकारी स्कूल के बच्चों ने बनाया सेंसर बेल्ट, छेड़खानी रोकने में करेगा मदद


उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में हर माह तंबाकू नियंत्रण के संबंध में बैठक करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केद्रों, पंचायत भवनों, प्रखंड कार्यालयों, सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध से संबंधित बैनर और पोस्टर चिपकाना सुनिश्चित करें. तंबाकू उत्पादों के सेवन न करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार का भी निर्देश दिया. साथ ही उपायुक्त रमेश घोलप ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को तंबाकू नियंत्रण के लिए तंबाकू उत्पादों को बेचने वालों का चालान काटने के निर्देश दिए.

कोडरमा समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक हुई.

दूसरे राज्यों से आए लोगों की जांच के आदेश

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि त्योहार को लेकर दूसरे राज्यों से बहुत सारे लोगों के यहां आवागमन की संभावना है. इसको लेकर ग्राम और पंचायत स्तरीय समिति, सेविका, सहिया, एएनएम, प्रोएक्टिव सर्विलांस टीम के साथ बैठक कर उनकी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण अधिक देखने को मिला रहा है. इसके लिए हमें भी सतर्कता बरतने की जरूरत है. इसके लिए बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों का सैंपल कलेक्शन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों की कोविड जांच कराने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details