झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क पर जलती रही कार, लोग बने रहे तमाशबीन, देखें VIDEO - Markaccho Bariadih Main Road

कोडरमा के मरकच्चो में आग लगने से एक कार जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गई है. आगजनी की ये घटना कार में वेल्डिंग करने के दौरान हुई. हादसे के कारण करीब एक घंटे तक मरकच्चो-बरियाडीह मुख्य मार्ग बाधित रहा, जिससे लोगों को परेशानी हुई.

massive fire in car
कार में लगी भीषण आग

By

Published : Jul 7, 2021, 12:13 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 12:33 PM IST

कोडरमा: जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के मरकच्चो-बरियारडीह मुख्य मार्ग पर आग लगने से एक कार जलकर बुरी तरह बर्बाद हो गई. आगजनी की यह घटना बजरंगी वेल्डिंग दुकान के सामने हुई. कार में टूटे पार्ट्स को जोड़ने के दौरान यह हादसा हुआ. टूटे पार्ट्स को जोड़ने के लिए वेल्डिंग की जा रही थी. इसी दौरान कार में अचानक आग लग गई जिससे ये भीषण हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में सड़क पर दौड़ी 'बर्निंग कार', कार सवार की मौत

देखते-देखते जल गई पूरी कार

मिल रही जानकारी के मुताबिक मरकच्चो के नावाडीह के रहने वाले विद्यासागर पंडित की कार में कुछ पार्ट्स टूट गए थे. जिन्हें फिर से जुड़वाने के लिए वे वेल्डिंग दुकान पहुंचे थे और उनके कार में वेल्डिंग की जा रही थी. तभी कार में आग लग गई जो बहुत तेजी से भीषण आग की लपटों में तब्दील हो गई. आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने तक का वक्त किसी को नहीं मिला. लोग नजदीक जाने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे थे. दूर से ही जलते हुए कार को देख रहे थे.

सड़क पर धू-धू कर जली कार, देखिए पूरी खबर

एक घंटे ठप रहा आवागमन

कार में भीषण आग के कारण करीब हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. एक घंटे तक मरकच्चो-बरियारडीह मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हुई. बाद में सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग की लपटें शांत हो चुकी थीं.

Last Updated : Jul 7, 2021, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details