कोडरमाः जल संचयन के लिए शुरू किए गए अभियान में अब कोडरमा के लोगों की भागीदारी भी दिखने लगी है. इस अभियान का एक सार्थक पहल सामने आ रहा है. कोडरमा के डोमचांच में 52 एकड़ में फैले ऐतिहासिक शिव सागर तालाब को प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जन सहयोग से तैयार किया जा रहा है. तालाब के गहरीकरण में आम लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
प्रशासन को आम लोगों ने भी दिया साथ
उपायुक्त रमेश घोपल की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों ने इस तालाब के गहरीकरण का बीड़ा उठाया था. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को डोमचांच के क्रशर मंडी के पत्थर व्यवसाई और आम लोगों का सहयोग मिला. जिसके बाद बड़ी-बड़ी मशीनें और ट्रकों के जरिए इस तालाब के गहरीकरण का कार्य शुरू हो गया है. इससे पहले उपायुक्त रमेश घोलप, एसपी एम तमिल वानन और वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार ने श्रमदान कर इस तालाब के गहरीकरण की शुरुआत कर वृक्षारोपन भी किया.
वृक्षारोपण कर जल संरक्षण किया जाएगा