झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Koderma: कोडरमा में संदेहास्पद परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पति पर लगा गला घोंट कर हत्या करने का आरोप

कोडरमा के तिलैया डैम ओपी क्षेत्र में एक विवाहिता की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है. मायका पक्ष के लोगों ने मृतका के पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार उनकी बेटी की गला घोंट कर हत्या की गई है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-May-2023/jh-kod-02-hatya-visual-bite-jh10009_09052023193100_0905f_1683640860_1085.jpg
Married Woman Strangled To Death In Koderma

By

Published : May 9, 2023, 9:59 PM IST

कोडरमा: जिले के तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के कांको में एक महिला की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. महिला की हत्या का आरोप उसके पति पर लगाया गया है. पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी दामोदर पंडित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढे़ं-Koderma News: पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या, पति गया जेल

पति पर गला घोट कर हत्या करने का आरोपःजानकारी के अनुसार संगीता और दामोदर पंडित के बीच वर्ष 2004 में प्रेम विवाह हुआ था. मृतका के परिजनों ने बताया कि दामोदर कुछ काम-धंधा नहीं करता था और दोनों की पांच बेटियां हैं. इक कारण पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई होती थी. मृतका परिजनों का आरोप है कि झंगड़ा-झंझट की वजह से दामोदर ने संगीता की गला दबाकर हत्या कर दी है.

कमरे में मृत पायी गई संगीताःजानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब पांच बजे मृतका का पति दामोदर पंडित टहलने गया हुआ था. उस वक्त संगीता अपने कमरे में सोई हुई थी. काफी देर बाद भी नहीं जगने पर बेटी उसके कमरे में पहुंची और मां को उठाने की कोशिश की, लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद उसकी मां नहीं उठी. तब बच्ची ने घर के अन्य लोगों को मामले की जानकारी दी. जब परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे तो संगीता देवी को मृत पाया. वहीं मृतका के गले में चोट के निशान पाए गए हैं.

पुलिस आरोपी पति से कर रही पूछताछः इधर, घटना के बाद मृतका के मायके वाले और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति दामोदर पंडित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस हत्यारोपी दामोदर पंडित से पूछताछ कर रही है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

अक्सर पति-पत्नी के बीच होता था विवादः मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी में आये दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था. मामले में कई बार पंचायती भी हुई थी. पंचायत में दोनों के बीच आपसी सुलह भी करवाया गया था, लेकिन दामोदर पंडित में कोई बदलाव नहीं आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details