कोडरमा: जिले में इन दिनों बालू के अवैध उत्खनन बदस्तूर जारी हैं. इसके जरिये बालू माफिया खनन विभाग को रोजाना लाखों रुपये राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में मरकच्चो अंचलाधिकारी रामसुमन प्रसाद ने मरकच्चो पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के नादकरी स्थित बराकर नदी से अवैध रूप से बालू उत्खनन कर ले जा रहे चार ट्रैक्टर जब्त किए हैं.
कोडरमा: मरकच्चो पुलिस ने जब्त किए बालू लदे 4 ट्रैक्टर, चालकों के पास नहीं थे कागजात - मरकच्चो पुलिस
कोडरमा में मरकच्चो अंचलाधिकारी रामसुमन प्रसाद ने मरकच्चो पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के नादकरी स्थित बराकर नदी से अवैध रूप से बालू उत्खनन कर ले जा रहे चार ट्रैक्टर जब्त किए हैं.
ये भी पढ़ें-5 महीने में 1200 किलोमीटर पैदल चलकर धनबाद पहुंचा शख्स, जानें पूरी कहानी
टीम से मिली जानकारी के मुताबिक चारों ट्रैक्टर बराकर नदी से अवैध रूप से बालू लोड कर घोरथम्भा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पदाधिकारियों ने चारों बालू लदे ट्रैक्टर रोके और चालक से कागजात की मांग की. लेकिन चालक कागजात प्रस्तुत नहीं किए जाने पर चारों ट्रैक्टर को जब्त कर मरकच्चो थाने लाया गया है. वहीं टीम ने जब्त किए गए ट्रैक्टर को आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को लिखा गया है. जब्त किए गए ट्रैक्टर में रजिस्ट्रेशन नंबर भी अंकित नहीं था . मौके पर अंचलाधिकारी राम सुमन प्रसाद के अलावे मरकच्चो थाना प्रभारी नीतीश कुमार, एएसआई उमेश सिंह व पुलिस बल के जवान मौजूद थे.