कोडरमा:जिले के नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरुकता कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ कोडरमा पुलिस लगातार जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी कर रही है और प्रतिदिन अवैध शराब की भठ्ठी को ध्वस्त किया जा रहा है. लाइन में पुलिस की ओर नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इसे लेकर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस मैराथन दौड़ में सभी प्रतिभागियों को जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारीब और डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
नशा मुक्ति के खिलाफ मैराथन दौड़ का आयोजन, SP और DSP ने भी लगाई दौड़ - कोडरमा में नशा मुक्ति के खिलाफ मैराथन दौड़ का आयोजन
नशा मुक्ति को लेकर कोडरमा पुलिस लगातार अभियान चला रही है, ताकि नशे के सेवन से लोगों को बचाया जा सके. इसी कड़ी में जिले में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें-लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों ने जताई चिंता, कहा- केवल 25 प्रतिशत काम कर रही है किडनी
यह मैराथन दौड़ कोडरमा के चंदवारा पुलिस लाइन से फोर लेन ओवरब्रिज तक आयोजित किया गया और वहां से प्रतिभागी वापस पुलिस लाइन लौटी. इस मैराथन दौड़ में एसपी, डीएसपी, एसडीपीओ ने भी 5 किलोमीटर तक दौड़ लगाई. इस दौरान टॉप टेन में आए सभी प्रतिभागियों को एसपी ने शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर एसपी एहतेशाम वकारीब ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी सहयोग बनता है. सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करें और इसे लेकर जागरुकता फैलाएं.