नवादा:बिहार के नवादा में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत (Many Killed in Road Accident in Nawada) हो गई.नवादा पथ गुफा के नजदीक एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को टक्कर मार दी. भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में पावापुरी रेफर कर दिया गया लेकिन उसकी भी मौत हो गई. सड़क दुर्घटना के बाद सड़क पर ही चारों लोग घायल अवस्था में पड़े थे तभी स्थानीय लोगों ने हिसुआ थाना को फोन कर रोड एक्सीडेंट की जानकारी दी.
सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत:मिली जानकारी के अनुसारहिसुआ थाना एसआई ललन कुमार दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ पहुंचकर सभी को हिसुआ पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. जिसमें तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि चौथे शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. सभी मृतक कोडरमा (झारखंड) के सतगावां प्रखंड के मीरचोय ग्राम निवासी बताए जा रहे हैं. मृतक का नाम पुरुषोत्तम कुमार, शिवम कुमार (मीरचोय गांव), गोलू कुमार पथरा इंग्लिश निवासी और रोहित कुमार है.