कोडरमा: भाजपा सांसद और दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी चुनावी जनसभा को संबोधित करने कोडरमा पहुंचे थे. डोमचांच के सीएम हाई स्कूल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने भाजपा का गुणगान करते हुए लोगों से भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
भारी संख्या में पहुंचे लोग
बड़ी संख्या में लोग मनोज तिवारी को देखने और सुनने के लिए सभा स्थल पर पहुंचे. इस मौके पर भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और स्थानीय नेता भी सभा स्थल पर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-BJP के कांके प्रत्याशी समरी लाल को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत, जाति प्रमाण पत्र को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
विपक्षियों पर बोला हमला
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 5 सालों में विकास के कई ऐसे कार्य किए हैं जो वर्षों से अधूरे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर भी जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें-क्या BJP को है ओवर कॉन्फिडेंस? पार्टी के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप के मैसेज से अनजाने डर का खुलासा
वोट देने की अपील
मनोज तिवारी ने लोगों से एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने गवइया अंदाज में गाना गाकर लोगों का खूब मनोरंजन भी किया. मनोज तिवारी ने कोडरमा के लोगों से 12 दिसंबर को भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव के समर्थन में वोट देने की अपील की.