कोडरमाः लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना से कोडरमा पहुंचे मनी लाल दास भी अनोखे तरीके से मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं. मनी लाल दास पूरे दिन कोडरमा और झुमरी तिलैया का साइकिल से भ्रमण करते हैं और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हैं. ईटीवी भारत ने मनी लाल दास से खास बातचीत की.
चुनें सही उम्मीदवार
मनी लाल दास ने बताया कि वे लोगों को अच्छे और सच्चे उम्मीदवार चुनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. मनी लाल दास की माने तो स्वच्छ और बेहतर छवि के प्रत्याशी का चयन कर मजबूत लोकतंत्र की स्थापना की जा सकती है. उन्होंने कोडरमा के लोगों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा घरों से निकालकर 12 दिसंबर को मतदान करें और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं.