कोडरमाः जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के राजारायडीह गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया गया है. दरअसल, यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
कोडरमा: कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार - कोडरमा में हत्या के मामले
कोडरमा में एक बेटे ने अपनी मां को रॉड से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-BJP नेता को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम
बेटे ने की हत्या
आरोपी की पत्नी बबीता देवी के अनुसार, उसके पति ने पहले तो उस पर जानलेवा हमला किया और उसके बाद अपनी मां को रॉड से पीट-पीटकर मार डाला. इसके साथ ही बताया कि रात भर उसका पति पागलों की तरह व्यवहार करता रहा और कभी उसे तो कभी अपनी मां को पीटता रहा और बाद में अपनी मां चंदवा देवी की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पवन दास को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के पीछे कारणों की जानकारी लेने में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, आरोपी बेटा शराब का सेवन भी किया करता था. इस घटना में आरोपी की पत्नी बबिता के शरीर पर गंभीर चोट आई है.