झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार - कोडरमा में हत्या के मामले

कोडरमा में एक बेटे ने अपनी मां को रॉड से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

man killed his mother
महिला की हत्या

By

Published : Aug 20, 2020, 11:19 AM IST

कोडरमाः जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के राजारायडीह गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया गया है. दरअसल, यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-BJP नेता को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

बेटे ने की हत्या
आरोपी की पत्नी बबीता देवी के अनुसार, उसके पति ने पहले तो उस पर जानलेवा हमला किया और उसके बाद अपनी मां को रॉड से पीट-पीटकर मार डाला. इसके साथ ही बताया कि रात भर उसका पति पागलों की तरह व्यवहार करता रहा और कभी उसे तो कभी अपनी मां को पीटता रहा और बाद में अपनी मां चंदवा देवी की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पवन दास को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के पीछे कारणों की जानकारी लेने में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, आरोपी बेटा शराब का सेवन भी किया करता था. इस घटना में आरोपी की पत्नी बबिता के शरीर पर गंभीर चोट आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details