झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा के निर्मोही अखाड़ा के महामंडलेश्वर सुखदेव जी महाराज को राम मंदिर का मिला निमंत्रण

Mahamandaleshwar Sukhdev Ji Maharaj of Koderma.अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए कोडरमा के ध्वजाधारी धाम के महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज और निर्मोही अखाड़े को निमंत्रण मिला है. निमंत्रण पाकर वे काफी खुश हैं.

Ayodhya Ram Temple
Ayodhya Ram Temple

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 8, 2024, 6:32 PM IST

महामंडलेश्वर सुखदेव जी महाराज को राम मंदिर का मिला निमंत्रण

कोडरमा:अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उत्साह का माहौल है. अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. वहीं इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में साधु-संतों को विशेष निमंत्रण पत्र भी भेजे जा रहे हैं. इस खास कार्यक्रम के लिए कोडरमा के ध्वजाधारी धाम के महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज और निर्मोही अखाड़े को भी निमंत्रण मिला है. यह निमंत्रण उन्हें डाक से मिला है.

18 जनवरी को पहुंचेंगे अयोध्या:आपको बता दें कि श्री श्री 108 सुखदेव दास जी महाराज 18 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे और वहां होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में अहम भूमिका निभाएंगे. महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने कहा कि संतों की कड़ी तपस्या और त्याग से आज यह मुकाम हासिल हुआ है और राम मंदिर निर्माण से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उत्साह का माहौल है. 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर के प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विदेशों से भी लोग आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण ने भारत का मस्तक ऊंचा किया है और पूरे देश में एक नई चमक फैलाई है.

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. इस उद्घाटन तथा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए साधु-संतों के साथ ही देश के बड़ी-बड़ी हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details