झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा के चंचला धाम में मां दुर्गा के कुंवारी स्वरूप की होती है पूजा, दुर्गम रास्ते और पहाड़ों को पार कर पहुंचते हैं भक्त

कोडरमा के मरकच्चो प्रखंड के बीहड़ जंगलों के बीच चंचला पहाड़ी पर मां दुर्गा का मंदिर अवस्थित है. यहां मां दुर्गा के कुंवारी स्वरूप की पूजा होती है. दुर्गम और कष्टदायक सफर के बावजूद हजारों की संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं. मां चंचला से अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.

maa-durga-worshiped-in-chanchala-dham-of-koderma
मां दुर्गा का कुंवारी स्वरूप

By

Published : Oct 24, 2020, 9:47 PM IST

कोडरमा: नवरात्र में कोडरमा का चंचला धाम भक्ति और आस्था का केंद्र बना हुआ है. यहां मां दुर्गा के कुंवारी स्वरूप की पूजा होती है. दुर्गम और कष्टदायक सफर के बावजूद हजारों की संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं. मां चंचला से अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी

मां भगवती के कुंवारी स्वरूप का दर्शन

कोडरमा के मरकच्चो प्रखंड के बीहड़ जंगलों के बीच चंचला पहाड़ी पर मां दुर्गा का यह मंदिर अवस्थित है. दुर्गम रास्ते और कष्टदायक सफर के बाबजूद भी बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु पूरी भक्ति और आस्था के साथ पहुंच रहे हैं. नवरात्र में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है. आज हम आपको मां दुर्गा के कुंवारी स्वरूप का दर्शन कराएंगे. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, 1648 ईस्वी में देवीपुर के राजा जयनारायण सिंह को शिकार खेलने के क्रम में इस पहाड़ पर मां भगवती की कुंवारी स्वरूप का साक्षात दर्शन हुआ था, जिसके बाद से लगातार यहां मां भगवती की पूजा हो रही है. यहां के पुजारी बताते हैं कि मां दुर्गा का कुंवारी स्वरूप होने के कारण यहां सिंदूर वर्जित है, लेकिन हर तरह के प्रसाद यहां चढ़ाए जाते हैं.

पाइप के सहाड़े चढ़ते हैं श्रद्धालु

कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग से 8 किलोमीटर अंदर बीहड़ जंगलों के बीच सफर तय करने के बाद चंचला पहाड़ी दिखता है और यहां पहुंचने का सफर भी काफी कष्टदायक है. हालांकि, पहाड़ी पर आधे सफर तक सीढ़ी का निर्माण तो करा दिया गया है, लेकिन पहाड़ी के ऊपरी हिस्से तक पहुंचने के लिए अभी भी पाइप के सहारे पहाड़ों पर रेंगते हुए चलना पड़ता है. कुछ लोग यहां मन्नत मांगने पहुंचते है तो कुछ लोग मन्नत पूरी होने पर यहां पहुंचते हैं.

भक्तों की हर मुरादें होती है पूरी

भले ही चंचला धाम तक पहुंचने का रास्ता कठिन हो, लेकिन इसके बाबजूद हर उम्र के श्रद्धालु यहां पूरी भक्ति और आस्था के साथ पहुंचते हैं और मां दुर्गा से अपनी मन्नत मांगते हैं. ऐसी मान्यता है कि यहां आने वाले भक्तों की हर मुरादे पूरी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details