कोडरमा: झारखंड सरकारआंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण के साथ-साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री नर्सरी स्कूल के रूप में तब्दील करने की तैयारी में है. जिले में लोचनपुर मॉडर्न आंगनबाड़ी केंद्र को प्री नर्सरी स्कूल के रूप में तब्दील किया गया है. यह प्री नर्सरी स्कूल निजी प्ले स्कूलों को कड़ी टक्कर दे रहा है. स्कूल में बेहतर पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के खेलने की अच्छी व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढे़ं: 'नन्हे कदम' से स्मार्ट होंगे झारखंड के नौनिहाल, यूनिसेफ की मदद से तैयार किया गया है पाठ्यक्रम
कोडरमा के लोचनपुर आंगनबाड़ी केंद्र को जिले का पहला मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र यानी प्री नर्सरी स्कूल के रूप में तब्दील किया गया है. जहां तमाम बच्चों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं. निजी स्कूलों की तर्ज पर ही इस स्कूल में सारी व्यवस्थाएं की गई है. स्कूल को बेहतर तरीके से सजाया गया है. दीवारों पर बच्चों के ज्ञानेंद्रियों के विकास से लेकर वर्णमाला की तस्वीरें बनाई गई है. यह सब देख बच्चे आसानी से बोलना और पढ़ना सीख रहे हैं. यह स्कूल अभिभावकों को खूब भा रहा है. जिसके कारण स्कूल में बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोचनपुर प्री नर्सरी स्कूल में फिलहाल 40 बच्चे पढ़ाई करे हैं.
आंगनबाड़ी केंद्रों की बदलेगी तस्वीर