कोडरमा:जिले के अलग-अलग इलाकों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों की अवधि पूरा कर चुके स्थानीय लोगों को स्क्रीनिंग के बाद 14 दिनों के होम क्वारेंटाइन के लिए अपने-अपने घर भेजा जा रहा है, जबकि दूसरे जिले और दूसरे प्रदेशों के लोगों को अभी कुछ दिन और सेंटर में ही रहना पड़ेगा. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
जिले के अलग-अलग इलाकों में बने क्वारेंटाइन सेंटर में तकरीबन 590 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया था. इसमें कई लोग स्थानीय हैं. स्थानीय लोगों को घर भेजा जा रहा है. इसके अलावे 6255 लोगों को स्क्रीनिंग के बाद होम क्वारेंटाइन की सलाह दी गई है.