झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमाः क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे स्थानीय लोगों को मिली छुट्टी, बाहरी लोगों को करना पड़ेगा इंतजार - Koderma lockdown

कोडरमा जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गये तकरीबन चार हजार लोगों की 14 दिनों की अवधि पूरी हो गई है. स्थानीय लोगों को वहां से घर भेज दिया गया है और 14 दिन की होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी गई है.

locals people living in Quarantine Center
क्वेरनटाइन सेंटर में रह रहें स्थानीय लोगों को मिली छुट्टी

By

Published : Apr 16, 2020, 3:54 PM IST

कोडरमा:जिले के अलग-अलग इलाकों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों की अवधि पूरा कर चुके स्थानीय लोगों को स्क्रीनिंग के बाद 14 दिनों के होम क्वारेंटाइन के लिए अपने-अपने घर भेजा जा रहा है, जबकि दूसरे जिले और दूसरे प्रदेशों के लोगों को अभी कुछ दिन और सेंटर में ही रहना पड़ेगा. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

जिले के अलग-अलग इलाकों में बने क्वारेंटाइन सेंटर में तकरीबन 590 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया था. इसमें कई लोग स्थानीय हैं. स्थानीय लोगों को घर भेजा जा रहा है. इसके अलावे 6255 लोगों को स्क्रीनिंग के बाद होम क्वारेंटाइन की सलाह दी गई है.

पढ़ें-हिंदपीढी में लॉकडाउन तोड़ने के मामले पर हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव, डीसी और एसएसपी मांगा जवाब

उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि जहां स्थानीय लोगों को घर भेजा जा रहा है, वहीं दूसरे प्रदेशों और दूसरे जिले के लोगों को अभी भी क्वारेंटाइन सेंटर में ही रहना पड़ेगा और उनकी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details