झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा के गांधी चौक पर मजदूरों को खाना खिला रहे स्थानीय लोग, मजदूरों को मुहैया कराते हैं वाहन - migrant workers in Koderma

कोडरमा के एनएच 31 पर गांधी चौक के पास बसों से अपने घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को मुफ्त खाना दिया जा रहा है. पैदल घर लौटने वाले मजदूरों को जिला प्रशासन की मदद से वाहन भी मुहैया कराए जा रहे हैं.

Local people feeding the workers
कोडरमा का गांधी चौक

By

Published : May 23, 2020, 6:46 PM IST

कोडरमा: शहर के गांधी चौक पर स्थानीय लोगों ने प्रवासी मजदूरों के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की है. गांधी चौक के पास स्थानीय लोगों की ओर से एक शिविर का आयोजन किया गया है. जहां एनएच 31 से गुजरने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को फूड पैकेट और पानी की बोतलें देकर रवाना किया जा रहा है. शिविर में शामिल स्थानीय लोग एनएच 31 से गुजरने वाले सभी बसों और ट्रकों को रोकवाते हैं और उसके बाद प्रवासी मजदूरों की संख्या के मुताबिक उन्हें फूड पैकेट और पानी की बोतलें मुहैया कराते हैं.

देखें पूरी खबर

फूड पैकेट देने से पहले बसों से उतरने वाले प्रवासी मजदूरों को पहले सेनेटाइज भी किया जाता है फिर बाद में उन्हें फूड पैकेट देकर उनके घर रवाना किया जाता है. पिछले 1 सप्ताह से गांधी चौक पर यह शिविर जारी है. शिविर का आयोजन कर रहे लोगों की माने तो सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए कई तरह के इंतजाम किए हैं. लेकिन कुछ प्रवासी मजदूर पैदल तो कुछ साइकिल से और कुछ बसों के जरिए घर वापसी कर रहे हैं. ऐसे में घर पहुंचने वाले मजदूरों को कोई परेशानी न हो इसके लिए लोग खाने-पीने का सामान मुहैया करा रहे हैं. नि:शुल्क भोजन बांटने में 12 स्थानीय लोगों की टीम काम कर रही है.

ये भी पढ़ें-अंग्रेजों के जमाने के अफसर, मंगेतर ने छोड़ा तो खुद को मारी गोली!

शिविर का संचालन कर रहे स्थानीय लोगों ने बताया कि जब तक प्रवासी मजदूरों का आवागमन होता रहेगा उनका यह शिविर लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराता रहेगा. गौरतलब है कि इस शिविर के स्थानीय लोग पैदल अपने घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को रोकते हैं. उन्हें भोजन और पानी मुहैया कराते हैं, फिर इसकी सूचना जिला प्रशासन को देते हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से वाहन की व्यवस्था की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details