झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: स्किल डेवलपमेंट सेंटर में लगा लोन मेला, दस्तावेज जमा कराए - एचडीएफसी बैंक

कोडरमा में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभुकों को लोन दिलाने के लिए झुमरी तिलैया के चिल्ड्रन पार्क के समीप स्किल डेवलपमेंट सेंटर में लोन मेला लगाया गया. इसमें लाभुकों को नियमों की जानकारी दी गई और दस्तावेज जमा कराए गए.

Loan fair held at skill development center in Koderma
कोडरमा के स्किल डेवलपमेंट सेंटर में लगा लोन मेला

By

Published : Mar 27, 2021, 7:12 AM IST

कोडरमा: नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार की ओर से झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र के तिलैया बस्ती में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 80 किफायती आवास बनाए जा रहे हैं. इसके लाभुकों को बैंक के माध्यम से कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराने को लेकर झुमरी तिलैया के चिल्ड्रन पार्क के समीप स्किल डेवलपमेंट सेंटर में लोन मेला लगाया गया.

कोडरमा के स्किल डेवलपमेंट सेंटर में लगा लोन मेला

ये भी पढ़ें-राज्य के 267 प्रस्वीकृत विद्यालयों को मिलेगा अनुदान, CM हेमंत सोरेन ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

इस मौके पर एचडीएफसी एवं एसबीआई बैंक के अधिकारियों ने लोन मेले में उपस्थित लाभुकों को बैंक की ओर से लोन उपलब्ध कराए जाने के लिए तय की गई गाइडलाइन की जानकारी दी. इस मौके पर बैंक से लोन लेने के इच्छुक लाभुकों से बैंक अधिकारियों ने कोडरमा उपायुक्त की ओर से लॉटरी के माध्यम से आवंटित आवास से संबंधित दस्तावेजों की कॉपी समेत अन्य दस्तावेजों की कॉपी जमा कराई. सिटी मैनेजर सतीश कुमार ने बताया कि तिलैया बस्ती में बन रहे 80 किफायती आवास में से 60 आवास की बुकिंग हो चुकी है, जिसमें से लॉटरी के माध्यम से 34 लोगों को उनके आवास आवंटित कर दिए गए हैं. इस मौके पर एचडीएफसी बैंक एवं एसबीआई बैंक हाउसिंग लोन के पदाधिकारी के साथ जेके इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि, सीएलटीसी नीलम दास समेत कई लाभुक मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details