कोडरमा: आरपीएफ ने सोमवार को कोडरमा स्टेशन पर पहुंची आसनसोल वाराणसी पैसेंजर ट्रेन के कोच संख्या ER 22046 से संदिग्ध अवस्था में एक काले रंग का बैग बरामद किया है.
कोडरमा: आसनसोल वाराणसी पैसेंजर से अंग्रेजी शराब बरामद, लावारिस बैग में मिली शराब - asansol varanasi passenger train
कोडरमा में आरपीएफ ने सोमवार को स्टेशन पर पहुंची आसनसोल वाराणसी पैसेंजर ट्रेन के एक कोच में काले रंग का बैग बरामद किया है. बैग को कब्जे में लेकर बैग की जांच की तो उसमें 18 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई.
ये भी पढ़ें-ट्रेन में नहीं मिल रहे यात्री, टाटा-आसनसोल-टाटा समेत कई ट्रेन का परिचालन होगा बंद
बैग को लेकर आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ की गई तो किसी भी यात्री ने बैग पर अपना दावा पेश नहीं किया. जिसके बाद आरपीएफ ने बैग को कब्जे में लेकर बैग की जांच की तो उसमें 18 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई. आरपीएफ कोडरमा पोस्ट प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि जब्त बैग से अंग्रेजी शराब की 18 बोतल शराब कीमत 5,580 है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर कोडरमा पोस्ट के एसआई अंकुर कुमार की ओर से शराब को जब्त करते हुए, एक्साइज विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है.