कोडरमा: पुराने और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का निशुल्क इलाज करने के लिए लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन कोडरमा पहुंच चुकी है. इस ट्रेन को चंदवारा प्रखंड के पिपराडीह स्टेशन पर खड़ा किया गया है. 5 अप्रैल से 25 अप्रैल तक विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों की जांच, इलाज और जरूरत पड़ने पर इस ट्रेन में ऐसे लोगों का ऑपरेशन भी किया जाएगा.
लाइफ लाइन एक्सप्रेस पहुंची कोडरमा, गंभीर और पुरानी बीमारियों का होगा मुफ्त इलाज - Jharkhand news
कोडरमा में शनिवार सुबह लाइफ लाइन एक्सप्रेस पहुंच चुकी है. इस ट्रेन में गंभीर और पुरानी बीमारियों का मुफ्त इलाज किया जाएगा. प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाएं.
सात बोगी वाली जीवन रेखा एक्सप्रेस शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ से पिपराडीह स्टेशन पहुंची. 5 अप्रैल से इस ट्रेन में लोगों की जांच और इलाज की प्रक्रिया विधिवत रूप से शुरू हो जाएगी. ट्रेन की अलग-अलग बोगियों में ऑपरेशन थिएटर, जांच रूम, पैथोलॉजी लैब और ट्रीटमेंट रूम बनाए गए हैं. इसके लिए मुंबई और बेंगलुरु से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम 5 अप्रैल को कोडरमा पहुंचेगी और पिपराडीह स्टेशन में खड़ी लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन में लोगों का इलाज शुरू होगा. डॉक्टरों की कोशिश होगी कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों का इलाज कर सकें.
इस ट्रेन की बोगियों में मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल जैसी सुविधाएं बहाल की गई हैं. ज्यादा से ज्यादा लोग इस ट्रेन रूपी अस्पताल में अपना इलाज करा सकें, इसके लिए लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस निशुल्क सेवा का लाभ लेने का आह्वान कर रहे हैं. वहीं, उपायुक्त आदित्य रंजन में बताया कि ट्रेन में इलाज और ऑपरेशन के बाद मरीजों को पोस्ट केयर और प्री केयर ट्रीटमेंट के लिए पिपराडीह स्टेशन से सटे चंदवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा जाएगा. उन्होंने भी ज्यादा से ज्यादा लोगों से निशुल्क सेवा का लाभ लेने की अपील की है.