कोडरमा: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब भूमिहीन और गरीब परिवारों को भी आवास उपलब्ध कराया जाएगा. इसी को लेकर झुमरी तिलैया नगर परिषद में भूमिहीनों और गरीबों को योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से आवास मेला का आयोजन किया गया.
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन
"पक्का मकान का सपना, हर किसी का हो घर अपना" इसी संकल्प के साथ कोडरमा के भूमिहीन और गरीब परिवारों को भी अब आवास उपलब्ध कराया जाएगा. झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र में मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग में 80 फ्लैट का निर्माण कराया जा रहा है जो वैसे लाभुकों को उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके पास न तो अपना आवास हैं और ना ही अपनी जमीन.
झुमरी तिलैया में लाभुकों के चयन और जरूरतमंदों के आवेदन जमा करने को लेकर आवास मेला का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में भूमिहीन परिवार के लोग पहुंचे और योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा किये.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने पुलिस की कार्रवाई को बताया निंदनीय, ट्वीट कर की डीजीपी से पत्रकारों को दिए गए नोटिस वापस कराने की मांग
वन बीएचके फ्लैट किया जाएगा तैयार
इसी क्रम में योजना का लाभ लेने पहुंची बीमा देवी ने बताया कि पीएम मोदी की इस योजना से अब उनका सपना साकार होगा और उनका अब अपना पक्का मकान होगा. 320 स्क्वायर फीट में वन बीएचके फ्लैट तैयार किया जाएगा, जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख 62 हजार रुपए से होगी, जिसमें लाभुक को महज 3 लाख 12 हजार रुपये देने होंगे, जो बैंक की ओर से किस्तों में लिया जाएगा.
बाकी रकम सरकार सब्सिडी के रूप में देगी. योजना का लाभ लेने पहुंचे प्रकाश पासवान ने बताया कि वे पिछले 40 सालों से इसी शहर में भाड़े के मकान में रह रहे हैं, लेकिन आज तक न तो जमीन खरीद पाए और ना ही मकान बना पाए, लेकिन अब उन्हें उम्मीद जगी है कि उनका भी अपना पक्का मकान होगा और उनके वर्षो का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है.
भूमिहीन परिवारों को आच्छादित करने का लक्ष्य
आवास मेला में योजना का लाभ लेने पहुंचे लाभुकों से योजना के तहत बतौर रजिस्ट्रेशन 5 हजार रुपए जमा करवाए गए. इसके साथ ही इस योजना से जुड़ी तमाम जानकारियों से लाभुकों को अवगत कराया गया. लाभुकों से एक सपथ पत्र भी भरवाया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक 3 के तहत यह योजना लायी गयी हैं, जिसमें खासकर भूमिहीन परिवारों को आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.