झारखंड

jharkhand

Koderma News: फर्जी वंशावली बनाकर भूमाफिया कर रहे जमीन की खरीद बिक्री, उपायुक्त ने कहा होगी जांच

By

Published : Apr 15, 2023, 12:55 PM IST

कोडरमा के झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र में भूमाफियाओं के कारण दर्जनों परिवार के सामने उनकी जमीन और मकान पर कब्जे का खतरा मंडराने लगा है. फर्जी तरीके से वंशावली बनाकर जमीन की खरीद बिक्री का खेल किया जा रहा है.

land mafia in koderma
land mafia in koderma

देखें वीडियो

कोडरमा:जमीन किसी और की, खतियान किसी और का और इस जमीन की खरीद बिक्री करने वाला कोई और. कुछ ऐसा ही माजरा इन दिनों झुमरी तिलैया स्थित खरेडवा में देखने को मिल रहा है. भूमाफियाओं की करतूत से खरेडवा के लोग परेशान हैं और उन्हें अब डर सताने लगा है कि ना जाने कब कोई उनके जमीन और मकान पर आ धमके और उन्हें यहां से बेदखल कर दे.

यह भी पढ़ें:Koderma News: कोडरमा घाटी के नजदीक ट्रक में लगी आग, एनएच 31 पर गाड़ियां का आवागमन दो घंटे रहा बाधित

झुमरी तिलैया नगर परिषद के वार्ड नंबर 2 का खरेडवा जंगली क्षेत्र से घिरा है और यहां के ग्रामीण कई दशकों से यहीं रहते आ रहे हैं. यहां का खतियान भी इनके पूर्वजों के नाम पर दर्ज है, लेकिन भूमाफियाओं ने यहां की जमीन का फर्जी खतियान बनवाकर एक दूसरे व्यक्ति को 30 वर्षों के लिए जमीन लीज पर दे दिया. जिस शख्स ने जमीन को लीज पर लिया, वह अब इस जमीन को बेचने की तैयारी कर रहा है. इसकी भनक जैसे ही खरेडवा के लोगों को मिली, यहां के पुश्तैनी लोगों ने एक बैठक कर तत्काल अधिकारियों को आवेदन दिया और भूमाफियाओं के कारस्तानी पर फिलहाल रोक लगवा दी. लेकिन खतरा अभी भी मंडरा रहा है और खरेडवा के लोग भूमाफियाओं की काली करतूत से परेशान हैं.

फर्जी तरीके से वंशावली बनाकर किया जा रहा खेल: जिस शख्स ने खरेडवा के जमीन का फर्जी खतियान बनवाकर जमीन लीज पर दी है. वही शख्स अब लीज पर लिए गए जमीन की खरीद बिक्री करने में जुटा हुआ है. गौर करने वाली बात है कि फर्जी तरीके से वंशावली बनाकर जमीन की खरीद-बिक्री करने वाले शख्स को खरेडवा के लोग न तो जानते हैं और न ही उसे कोई पहचानता है. बहरहाल, इस मामले की शिकायत मिलने के बाद कोडरमा उपायुक्त ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि फर्जी तरीके से कागजात बनवाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:असामाजिक तत्वों ने गेहूं के बोझे में लगाई आग, पूरी फसल जलकर हुई राख

कोडरमा में भूमाफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि जमीन पर कब्जा करने और उसे हथियाने के लिए भूमाफिया किसी भी हद तक जा सकते हैं, लेकिन एक बात तो तय है कि कागजी हेरफेर करने के मामले में कोडरमा अंचल कार्यालय भी सवालों के घेरे में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details