कोडरमा:जमीन किसी और की, खतियान किसी और का और इस जमीन की खरीद बिक्री करने वाला कोई और. कुछ ऐसा ही माजरा इन दिनों झुमरी तिलैया स्थित खरेडवा में देखने को मिल रहा है. भूमाफियाओं की करतूत से खरेडवा के लोग परेशान हैं और उन्हें अब डर सताने लगा है कि ना जाने कब कोई उनके जमीन और मकान पर आ धमके और उन्हें यहां से बेदखल कर दे.
यह भी पढ़ें:Koderma News: कोडरमा घाटी के नजदीक ट्रक में लगी आग, एनएच 31 पर गाड़ियां का आवागमन दो घंटे रहा बाधित
झुमरी तिलैया नगर परिषद के वार्ड नंबर 2 का खरेडवा जंगली क्षेत्र से घिरा है और यहां के ग्रामीण कई दशकों से यहीं रहते आ रहे हैं. यहां का खतियान भी इनके पूर्वजों के नाम पर दर्ज है, लेकिन भूमाफियाओं ने यहां की जमीन का फर्जी खतियान बनवाकर एक दूसरे व्यक्ति को 30 वर्षों के लिए जमीन लीज पर दे दिया. जिस शख्स ने जमीन को लीज पर लिया, वह अब इस जमीन को बेचने की तैयारी कर रहा है. इसकी भनक जैसे ही खरेडवा के लोगों को मिली, यहां के पुश्तैनी लोगों ने एक बैठक कर तत्काल अधिकारियों को आवेदन दिया और भूमाफियाओं के कारस्तानी पर फिलहाल रोक लगवा दी. लेकिन खतरा अभी भी मंडरा रहा है और खरेडवा के लोग भूमाफियाओं की काली करतूत से परेशान हैं.