कोडरमा:जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कंद्रपडीह के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का नाम भीखन धोबी था और वह केंद्रपडी के उत्तरी टोला का रहने वाला था. वहीं जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
कोडरमा: ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिवार में पसरा मातम
कोडरमा के जयनगर में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक केंद्रपडी के उत्तरी टोला का रहने वाला था और मजदूरी का काम करता था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:पेट्रोल-डीजल में लुट रही आम लोगों की कमाई, जनता मांगे महंगाई से रिहाई
मिली जानकारी के अनुसार भीखन शनिवार की रात रेलवे लाइन के किनारे गया हुआ था, तभी अचानक किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गए. स्थानीय पुलिस ने 108 नंबर की एंबुलेंस की मदद से घायल को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो हई. फिलहाल, जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. बता दें कि भीखन धोबी मजदूरी का काम करता था. उसकी 4 बेटी और 2 बेटे हैं. जिसके भरण पोषण की जिम्मेदारी भीखन के ऊपर ही थी. घटना के पश्चात परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.